जसवंत बोपन्ना-आकृति नेगी के सिर सजा Splitsvilla 15 का ताज, हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव को हराकर जीती ट्रॉफी

Monday, Aug 12, 2024-12:45 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी का डेटिंग रियलिटीशो स्प्लिट्सविला सीजन 15 को उसके विनर मिल गए हैं। जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी को 'एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 15: एक्सस्क्वीज मी प्लीज' की ट्रॉफी मिली है। शो जीतने के बाद विनर्स बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत पर अपनी खुशी भी जाहिर की। 'एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 15' का ग्रैंड फिनाले रविवार, 11 अगस्त को हुआ, जिसमें दिग्विजय राठी और कशिश कपूर, लव मैच जोड़ी हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव और आइडियल मैच जोड़ी जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी शामिल थे।

PunjabKesari

फिनाले में मुनव्वर फारुकी और उर्फी जावेद मेहमान बनकर आए, जिसके बाद दिग्विजय और कशिश को फिनाले टास्क से पहले शो से बाहर कर दिया गया। 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)

 
शो जीतने के बाद आकृति नेगी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह यात्रा भावनाओं का एक रोलरकोस्टर थी। अपने साथी जशवंत के साथ 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5: एक्सस्क्वीज मी प्लीज' जीतना मेरे लिए बेहद खास है। ऐसे मजबूत जीत के दावेदारों के खिलाफ शो को जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हम सभी ने साथ मिलकर काम किया। जीत का खिताब हमारे लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हमने यह साबित कर दिया है।'
जशवंत ने भी जताई खुशी

 

PunjabKesari


वहीं, जशवंत बोपन्ना ने कहा, 'भारत के डेटिंग रियलिटी शो का खिताब जीतना मेरे लिए बेहद गर्व का पल है। खासकर तब, जब मैं अपने पिछले दोनों रियलिटी शो में खिताब जीतने के इतने करीब था। हालांकि, अब साबित हो गया है कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। मैं अपने सच्चे कनेक्शन आकृति के साथ 'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5: एक्सस्क्वीज मी प्लीज' का खिताब जीतकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। हमने 30 मजबूत प्रतियोगियों को मात दी और हमने उन सभी को चुप करा दिया, जिन्होंने हमारी आलोचना की थी। मैं पूरे सीजन में उनके समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News