Jaswinder Bhalla Death: वो  पिता के समान थे...जसविंदर भल्ला के निधन से टूटे गिप्पी ग्रेवाल, आंखों में आसूं लिए भल्ला के घर पहुंचे एक्टर

Friday, Aug 22, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन व एक्टर जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। जसविंदर भल्ला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। भल्ला परिवार के साथ मोहाली में रहते थे। उनके निधन के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री की हस्तियां शोक जताने उनके घर मोहाली पहुंच रही हैं।

PunjabKesari

पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, प्रीत हरपाल समेत अन्य कलाकार भल्ला के परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए पहुंचे हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, दीपक बाली, राइटर व एक्टर नरेश कथूरिया, करमजीत अनमोल और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी भल्ला के घर पर परिवार के साथ दुख जताने पहुंचे हैं। भल्ला के निधन पर सभी का यही कहना है कि दुनिया को हंसाने वाला आज रूला गया। 

PunjabKesari


गिप्पी ग्रेवाल का भावुक पोस्ट


जसविंदर भल्ला आखिरी बार शिंदा शिंदा नो पापा में नजर आए थे, जिसके चलते एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, यकीन करना बहुत मुश्किल है। मैं सदमे में हूं।वह पूरी इंडस्ट्री में हमारे लिए एक पिता, गुरु और एक प्रतिभाशाली अभिनेता की तरह थे, यादें बनाते थे और परिवार की तरह पलों का आनंद लेते थे। हमारा रिश्ता बहुत मज़बूत था। यह सबसे बुरी खबर है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝗚𝗶𝗽𝗽𝘆 𝗚𝗿𝗲𝘄𝗮𝗹 (@gippygrewal)

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार को मेरी सारी शक्ति। उनकी विरासत उनके काम के माध्यम से जीवित रहेगी, और हमारे जीवन पर उनका प्रभाव कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन यादों को संजो कर रखूंगा जो हमने साझा कीं और जो सीख उन्होंने मुझे दी। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे @jaswinderbhalla Bhaji।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News