बचपन की दोस्त की शादी में पहुंची जेनिफर, हरी साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत
Monday, Jul 15, 2019-04:39 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ हमेशा एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में जेनिफर अपने बचपन की दोस्त की शादी में पहुंची। शादी में जेनिफर ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी।
हरी साड़ी के साथ जेनिफर बालों में गजरा लगाया हुआ था। साथ में ईयरिंग्स उनपर काफी सूट कर रहे थे। जेनिफर के फैंस उनकी ये ये तस्वीरें काफी पसंद कर रहे है।
बता दें कि रुबीना सैय्यद जेनिफर विंगेट की बचपन की दोस्त हैं। अपनी दोस्त की शादी में हिस्सा लेते हुए टीवी एक्ट्रेस बेहद खुश थी।
जेनिफर अपनी दोस्त की शादी की फोटोज शेयर करते वक्त खासा इमोशनल हो गई।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी। दोस्त की शादी में पहुंच जेनिफर मस्ती में खिलखिलती दिखाई दे रही थी।