कुछ ऐसा रहा कादर खान का फिल्मों से लेकर हज तक का सफर, देखें तस्वीरें

Tuesday, Jan 01, 2019-05:41 PM (IST)

मुंबई: साल 2019 की शुरुआत में ही एक बुरी खबर आ गई है। बॉलीवुड एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते 5-6 दिनों से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। 2 साल पहले ही कादर बिस्तर पकड़ चुके थे।

PunjabKesari

 

जानकारी के लिए बता दें कि बीमारी से पहले ही कादर हज यात्रा कर चुके थे। साल 2014 में कादर ने अपने दोनों बेटों के साथ हज किया था। 78 साल की उम्र में कादर के बेटों सरफराज और शहनवाज ने व्हीलचेयर पर हज कराई थी।

PunjabKesari

 

बता दें कि कादर के तीन बेटे है। वो है- अब्दुल, सरफराज और शहनवाज। अब्दुल कनाडा में ही रहते हैं। स्टेज पर उनकी एक्टिंग देख एक बुजुर्ग ने उन्हें 100 रुपए इनाम के तौर पर दिए थे।

 

PunjabKesari

रुपए देते वक्त बुजुर्ग ने कहा था कि इसे संभालकर रखना ये तुम्हारे लिए एक सर्टिफिकेट की तरह है। कादर ने 100 रुपए के नोट को लंबे समय तक संभालकर रखा लेकिन गरीबी होने की वजह से वो नोट उन्हें खर्च करना पड़ा। 

 

PunjabKesari

 

कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म 'दाग' से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'अदालत' (1976), 'परवरिश' (1977), 'दो और दो पांच' (1980), 'याराना' (1981), 'खून का कर्ज' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'कुली नं. 1' (1995), 'तेरा जादू चल गया' (2000), 'किल दिल' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News