''कैसी ये यारियां'' फेम क्रिस्नन बैरेटो ने ''सपनों के राजकुमार'' संग की सगाई, नाथन ने घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस को किया प्रपोज
Tuesday, Apr 25, 2023-05:45 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी पर्सनालिटी क्रिस्नन बैरेटो की तरफ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम जाएंगे। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी से सगाई कर चुकी हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज किया। कपल की इंगेजमेंट फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खास मौके की तस्वीरें शेयर कर क्रिस्नन बैरेटो ने लिखा- "22.04.2023। मैं अपना शेष जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मैं आपसे प्यार करती हूं।"
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि क्रिस्नन ने सगाई के मौके थाई-हाई स्लिट ब्लू गाउन पहना और इसके साथ हाई हील पेयर की। वहीं इस लुक को उन्होंने नेकलेस और खुले बालों से कंप्लीट किया। वहीं, उनके मंगेतर इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट के साथ नेवी ब्लू कोट सूट पहना। नाथन ने घुटनों के बल बैठकर अपने सपनों की राजकुमारी को प्रपोज किया और हाथ में रिंग पहनाई। इस दौरान एक्ट्रेस सरप्राइज रह गईं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को लिपलॉक करते दिखे। कपल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और सगाई की बधाइयां भी दे रहे हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए क्रिस्नन बैरेटो ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वह दुनिया में शीर्ष पर हैं क्योंकि उन्होंने अपनी आत्मा के साथी से सगाई कर ली है।
काम की बात करें तो क्रिस्नन बैरेटो टीवी सीरियल कैसी ये यारियां में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने आलिया सक्सेना की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलेरिटी हासिल की। इसके अलावा वह कई अन्य सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं।