प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुईं परिणीति, ब्लैक अनारकली सेट में बेहद खूबसूरत दिखीं मॉम-टू-बी एक्ट्रेस
Sunday, Sep 07, 2025-12:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो पति राघव चड्ढा संग शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। जब से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तब से उनके फैंस-फॉलोअर्स की नजरें उनके हर नए लुक और नए पोस्ट पर रहती हैं। इसी बीच हाल ही में मॉम-टू-बी परिणीति को प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, परिणीति चोपड़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक खूबसूरत काले रंग की कढ़ाई वाले अनारकली सेट में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस को नाजुक कारीगरी और तरल ड्रेप्स से सजाया गया है। इस सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को खुले बालो और ब्लैक झुमकों से पूरा किया है।
इस दौरान वह अपने बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो खूब देखने को मिल रहा है।
फैंस परिणीति के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी
बता दें, परिणीति चोपड़ा ने मई 2023 में आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई की थी। फिर उसी साल सितंबर कपल ने उदयपुर में भव्य शादी की। अब शादी के 2 साल बाद परी-राघव मां-बाप बनने वाले हैं, जिसे लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड हैं।