बेटी न्यासा के बर्थडे पर भावुक हुईं काजोल, बोलीं ''तुम्हारा जन्म मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान था, उस वक्त मैं काफी नर्वस थी''

Tuesday, Apr 20, 2021-02:03 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 20 अप्रैल को अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बेटी के ज़िंदगी के इस पड़ाव पर पहुंचने पर दोनों स्टार काफी खुश हैं और लाडली की सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं काजोल न्यासा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और उसे हमेशा सपोर्ट करने की भी बात कही।

PunjabKesari


काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यासा के बचपन की एक तस्वीर शेयर की,जिसमें वो एक्ट्रेस की गोद में बैठी नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब तुम्हारा जन्म हुआ था, मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा थी और मेरे जहन में वो सारे डर और भावनाएं थीं, जो कम से कम एक साल से मुझे सता रहे थे। फिर तुम 10 साल की हो गयीं और मैंने महसूस किया कि कुछ वक़्त के लिए मैं टीचर थी, मगर ज़्यादातर वक़्त मैं स्टूडेंट ही थी। नई-नई चीज़ों को सीख रही थी और अब, आज का दिन है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

उन्होंने आगे लिखा- 'मैं यह कह सकती हूं कि मैं बहुत अच्छी तरह पास हो गई हूं। तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा कि हम कहते हैं कि औरतों को होना चाहिए। आसमान में उड़ती रहो मेरी बच्ची और किसी के लिए भी अपनी जगमगाहट कम मत करना। मैं सदा तुम्हारे साथ हूं। वयस्क होने पर बधाई। तुम्हारे पास साधन हैं, जिनका अच्छे के लिए इस्तेमाल करना।' 

PunjabKesari

 

बता दें, काजोल और अजय की बेटी न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ साउथईस्ट एशिया में पढ़ाई कर रही हैं।  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News