काजोल ने बेचा अपना पवई वाला अपार्टमेंट, 21वीं मंजिल पर बने फ्लैट की  करोड़ों में हुई डील

Wednesday, Mar 26, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस काजोल ने कुछ दिनों पहले मुंबई के गोरेगांव में एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया। उन्होंने हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट निवेश करते हुए गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी थी। वहीं अब खबर है कि काजोल ने कथित तौर पर मुंबई के पवई इलाके में अपना अपार्टमेंट 3.1 करोड़ में बेच दिया है। ये फ्लैट बिल्डिंग की 21वीं मंजिल पर है। इसका एरिया 762 स्क्वायर फीट था और साथ में दो कार पार्किंग एरिया भी शामिल था। 

PunjabKesari

Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार अपार्टमेंट के खरीदार वृषाली रजनीश राणे और रजनीश विश्वनाथ राणे हैं। अपार्टमेंट पवई के हीरानंदानी गार्डन में अटलांटिस को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में है। RERA कार्पेट एरिया के आधार पर संपत्ति की प्रति वर्ग फुट दर लगभग 40,682 रुपए है। संपत्ति सौदे को अंतिम रूप दिया गया और 20 मार्च को रजिस्टर किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि 2023 में काजोल ने मुंबई के सिग्नेचर बिल्डिंग 'ओशिवारा' में एक ऑफिस स्पेस में निवेश किया, जिसकी कीमत 7.64 करोड़ थी। इसके अलावा अजय देवगन ने पिछले साल मुंबई में 3,455 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 7 लाख रुपये प्रति माह किराए पर लिया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News