सड़क पर अमरूद बेचने वाली महिला की ईमानदारी से इम्प्रेस हुईं प्रियंका, पोस्ट शेयर कर सुनाया पूरा किस्सा

Thursday, Mar 20, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका सड़क पर एक ऐसी महिला से मिली जिसकी वह ईमानदारी से काफी इम्प्रेस हो गईं। एक्ट्रेस को उस महिला की सादगी काफी पसंद और इसका किस्सा उन्होंने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया।
 


प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “ मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई। मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि क्या रेट है तो उसने कहा ‘150 रुपए’, तो मैंने उसे 200 रुपए दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी, फिर मैंने उससे कहा कि आप प्लीज इसे रख लीजिए, मगर उसने ऐसा नहीं किया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने आगे कहा, “वह अमरूद बेचती थी और उसके पास कैश नहीं था, तो उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और लाल बत्ती के हरे होने से पहले (ट्रैफिक खुलने से पहले) वह वापस आ गई और उसने मुझे दो और अमरूद दिए। वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी। वास्तव में मैं इससे बहुत प्रभावित हुई।”
प्रियंका ने कहा मेरे लिए बुधवार का दिन बहुत प्रेरणादायक रहा। वास्तव में देखा जाए तो कुछ लोग कर्म करने के बाद फल का भोग करते हैं। ऐसे लोग अपना सेल्फ रिस्पेक्ट (अहम) बहुत हाई रखते हैं।
इसके साथ ही प्रियंका ने अपने पोस्ट में खरीदे गए अमरूदों की तस्वीरें और सेट से एयरपोर्ट तक की अपनी ड्राइव और एक साइन बोर्ड तस्वीरें भी शेयर कीं।

काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों प्रोड्यूसर एसएस राजामौली के साथ अपनी अपकमिंग प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News