आरोपी को कड़ी सजा हो..कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर भड़कीं Kangana, कहा-'CBI को सौंपा जाए केस'

Tuesday, Aug 13, 2024-03:31 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और फिर उसकी हत्या की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है। महिला ट्रेनी डॉक्टर के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस घटना से एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत का खूब भी खौल गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।

 

कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के मामले पर गुस्साईं कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, "कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या भयानक है। शुक्रवार की सुबह सेमिनार हॉल के अंदर महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध-नग्न शव मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी और उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण का संकेत मिला है। मुझे उम्मीद है कि मामले की पूरी जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और हमलावर को कड़ी सजा दी जाएगी।"

PunjabKesari


फैंस कंगना के इस पोस्ट का पूरा समर्थन कर रहे हैं और आरोपी को सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।


वहीं, कंगना के काम की बात करें तो वह मंडी की सांसद बनने के बाद राजनैतिक कार्यों में व्यस्त हैं और जल्द ही उनकी फिल्म इमरजेंसी पर्दे पर रिलीज होगीं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News