भगवा कपड़ों में डोनाल्ड ट्रंप की फोटो शेयर कर कंगना ने दी जीत के लिए बधाई, पूरे हॉलीवुड को लिया आड़े हाथ
Thursday, Nov 07, 2024-02:12 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ठीक चार साल बाद, ट्रंप (78) ने व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित कर अमेरिका के इतिहास में अभूतपूर्व और जोरदार राजनीतिक वापसी की है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप को बेहद खास अंदाज में बधाई दी। कंगना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उनकी जीत पर खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस ने ट्रंप की एक बेहद यूनिक फोटो शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेसमैन एलन मस्क भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'आज का सबसे बेहतरीन मीम ट्विटर पर देखा। आपकी शानदार जीत के लिए बधाई'।
Best meme on twitter today.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 6, 2024
Congratulations @realDonaldTrump pic.twitter.com/f7qsc6FQ71
इसके अलावा, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें कंगना ट्रंप की जीत के साथ-साथ पूरे हॉलीवुड को आड़े हाथ लेती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में कंगना ने कुछ हॉलीवुड स्टार्स की फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'क्या आप जानते हैं कि जब इन विदूषकों ने कमला का समर्थन किया तो उनकी रेटिंग में भारी गिरावट आई, लोगों ने सोचा कि वो तुच्छ, अस्थिर और अविश्वसनीय हैं जो ऐसे लोगों के साथ घूमती हैं'। कंगना के ये पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं और यूजर्स इस पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही खुद की निर्देशित मूवी इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाती दिखेंगी।