स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में डूबे सितारे, कंगना रनौत से लेकर हेमा मालिनी ने दी फैंस को शुभकामनाएं
Thursday, Aug 15, 2024-12:44 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। कोई प्रेड में शामिल हो रहा है, तो कई अपने कार्य स्थल पर तिरंगा फहरा रहा है तो कई देश भक्ति की फिल्में और गाने सुनकर जश्न मना रहा है। वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि किन स्टार्स ने फैंस को आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
कंगना रनौत
कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। वह हाथ में तिरंगा लिए हंसती मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
हेमा मालिनी
हेमा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- आज 15 अगस्त को पूरा देश गर्व के साथ अपनी आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस खुशी के अवसर पर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ! जय हिंद!
अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तिरंगे के साथ लिखा- हमारी स्वतंत्रता को नमन. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ!
जय हिंद!
इसके अलावा अल्लु अर्जुन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को आजादी दिवस की शुभकामनाएं दीं।