हिमाचली पहरावे में कंगना ने किए गांव में देवता कार्तिकेय स्वामी जी के दर्शन, बच्चों संग मंदिर के कपाट पर बैठ दिए पोज
Wednesday, Feb 12, 2025-04:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_52_020366177kanganaranaut.jpg)
मुंबई. एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। फिर उनका कोई बयान हो, काम हो या लुक..वो अपने हर अंदाज से जल्द ही खबरों में आ जाती हैं। इसी बीच हाल ही में कंगना ने हिमाचल में अपने गांव में देवता कार्तिकेय स्वामी जी के दर्शन किए और वहां से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''आज मेरे सिम्सा गांव में देवता कार्तिकेय स्वामी जी के कपाट खुले। मेरे घर का नाम भई मैंने कार्तिकेय स्वामी जी के नाम पर रखा है। ये मंदिर मेरे घर के बिलकुल सामने है। ऐसी मान्यता है कि पार्वती और शिव पुत्र कार्तिकेय स्वामी जी ने इस स्थान पर तपस्या की थी। आदीकाल से चली आ रही ये प्राचीन स्नातनी प्रंपराएं हमें धर्म और जीवन के कई मुल्य सिखाती हैं। देवता सबकी रक्षा करें।''
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना हिमाचली पहरावे में मंदिर के दर्शन करती नजर आ रही हैं। वह मंदिर के कपाट पर बच्चों संग बैठ पोज दे रही हैं और उनके चेहरे पर अलग ही खुशी और नूर देखने को मिल रहा है।
आगे की कुछ तस्वीरों में वह दोनों हाथ जोड़ भक्ति में लीन और गांव की औरतों के साथ पोज देती दिख रही हैं।
इस दौरान कंगना ग्रीन कुर्ते, रेड सलवार और सिर पर हिमालची टोपी पहने बेहद कूल और हसीन लग रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो कंगना रनौत को हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।