Delhi Assembly Election: कंगना रनौत ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर जताई खुशी, अनुपम खेर ने भी किया ये पोस्ट
Sunday, Feb 09, 2025-12:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_29_169214869kangana.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर खुशी जताई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की और दिल्ली को बधाई दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा, 'congratulations Delhi'
कंगना से पहले, अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हार पर कटाक्ष किया। अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कश्मीर पंडितों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब किसी की पीड़ा का मजाक उड़ाया जाता है, तो उस पीड़ा की आह एक श्राप का रूप ले लेती है। अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब किसी को गहरी पीड़ा दी जाती है, तो उसकी आह एक श्राप बन जाती है।' उन्होंने केजरीवाल की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि जब दिल्ली विधानसभा में इन लोगों ने ठहाके लगाए थे, उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून और आंसू बहाए थे।
वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं।लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो! उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मज़ाक उड़ाना, उनकी आत्मा को दुःख पहुंचाना, ये इंसानियत की सभी हदों को पार करना होता है!! और फिर… उस दुखी आत्मा से ना चाहते हुए भी एक ‘आह’ निकलती! और वही आह आगे जाकर एक ‘… pic.twitter.com/CnbbT9GjZg
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 8, 2025
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अरविंद केजरीवाल की हार पर व्यंग्य करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'हर सवाल का जवाब यहीं होगा, हर हिसाब-किताब यहीं होगा।' विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें अरविंद केजरीवाल खड़े हुए दिखाई दे रहे थे।
हर सवाल ओ जवाब यहीं होगा
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 8, 2025
हर हिसाब ओ किताब यहीं होगा।
जय हो। pic.twitter.com/MDhyFoQtjk
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा। वह बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा से 4089 वोटों से हार गए। बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की, जबकि अरविंद केजरीवाल को इस बार हार का सामना करना पड़ा।
माननीय @narendramodi जी को #UrbanNaxals का पूर्ण विनाश करने और दिल्ली पर फ़तह की हार्दिक शुभकामनाएँ। बहुत अरसे से मेरी दिल्ली इच्छा थी। दिल्ली @BJP4India की स्मस्त टीम को इस भव्य जीत पर बहुत बधाइयाँ।
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 8, 2025
अब इसके बाद बंगाल। https://t.co/D5QNfpNDFG
कंगना रनौत और अन्य सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस चुनाव परिणाम पर उनकी अलग-अलग राय है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात साझा की है।