कंगना ने किए बैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन, तन-मन से भगवान की पूजा-अर्चना करती दिखीं एक्ट्रेस

Tuesday, Dec 23, 2025-10:52 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत साल 2025 को महादेव के आशीर्वाद के साथ अलविदा कहती नजर आ रही हैं। बीते सोमवार एक्ट्रेस झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक करते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari 
आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “आज वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा नौवां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और अभी तीन बाकी हैं। दिसंबर खत्म होने से पहले मैं सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहती हूं।”

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना ने मंदिर में शिव मंत्रों का जाप किया, भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया और रुद्राभिषेक समेत सभी आवश्यक धार्मिक रस्में पूरी कीं।

PunjabKesari

पूजा के दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आई।

PunjabKesari
लुक की बात करें तो इस दौरान ग्रीन सूट और पिंक शॉल में नजर आईं। बालों पर उन्होंने फ्लोरल टियारा सजाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari

इस दौरान उनके चेहरे पर भक्ति का अलग ही नूर दिखा। 

PunjabKesari

बता दें, बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे भगवान शिव का अत्यंत पावन स्थल माना जाता है। इस पवित्र मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं। जैसा कि कंगना ने अपने कैप्शन में बताया कि उन्होंने नौवें ज्योतिर्लिंग दर्शन कर लिए और अभी तीन बाकी हैं। वह दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहती हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News