''डोली उठी, दुर्घटना घटी! चार गुने मज़े के लिए तैयार हो जाइए तैयार, सामने आई कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2'' की रिलीज डेट
Thursday, Oct 23, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2' काफी समय से चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में उनकी फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। कपिल शर्मा ने खुद इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है।
कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी घोषणा करते हुए कॉमेडियन ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वह दूल्हे की पोशाक में दर्शकों की ओर देख रहे हैं जबकि दुल्हन की पोशाक में अलग-अलग चार महिलाएं उन्हें उठा रही हैं। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ‘‘डोली उठी दुर्घटना घटी।'' पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘‘दोगुने असमंजस और चार गुने मज़े के लिए तैयार हो जाइए। किस-किस को-प्यार-करूं 2 फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।'' ‘
बता दें, किस किसको प्यार करूं 2' साल 2015 में आई कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है जिसमें शर्मा के साथ वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और एली अवराम भी थे। पहली फिल्म में शर्मा ने कुमार शिव राम किशन की भूमिका निभाई थी और उन्होंने चार महिलाओं से शादी की थी। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान हैं। फिल्म में हीरा वरीना, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, मनजोत सिंह और पारुल गुलाटी भी हैं।