होस्ट और कॉमेडियन के बाद अब कपिल बनेंगे निर्माता..
Sunday, Jan 22, 2017-10:28 AM (IST)

मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा को तो हर कोई जानता हैं। अब उनके बारे में एक खास बात सामने आई हैं। खबरों के अनुसार कपिल अब निर्माता बनने जा रहे हैं। वह अाने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ को प्रोड्यूस करेंगे। कपिल फिल्म ‘फिरंगी’ में अपने किरदार को निभाने के लिए ट्रैनिंग ले रहे हैं। उन्होंने इस खबर की घोषणा सोशल साइट ट्विटर पर की हैं।
कपिल ने ट्वीट किया है कि ,“बतौर निर्माता मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘फिरंगी’ जल्द आ रही है। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है”।
गौरतलब है कि कपिल ने अपने करियर की शुरुअात ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज -3’ से की थी।