छोड़ेंगे नहीं....कुख्यात गैंग से मिली धमकी के बाद बढ़ी कपिल शर्मा की सुरक्षा, कनाडा वाले कैफे भी दो बार चली हैं गोलियां

Tuesday, Aug 12, 2025-11:01 AM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपिल के नाडा वाले कैफे पर एक बार नहीं बल्कि दो बार गोलियां चली। इतना ही नहीं कपिल को भी बिश्वोई गैंग ने धमकी दी। ऐसे में  कॉमेडियन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन मामले में एक्शन लिया जा चुका है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैफे में गोलीबारी की दो घटनाओं और सलमान खान के साथ संबंधों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकियों के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

PunjabKesari

कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर शुक्रवार को इस महीने दूसरी बार गोलीबारी हुई। सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के कथित वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाजें सुनी गईं।

PunjabKesari

 

वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक पोस्ट सामने आई जिसमें लिखा था- 'हमने उसे आवाज दी थी लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने फिर भी घंटी नहीं सुनी, तो मुंबई में जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी।' दो गैंग्स गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।

PunjabKesari

कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग के बाद लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया था। इसमें हैरी बॉक्सर ने बताया था कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के उद्घाटन इवेंट में सलमान खान को बुलाने की वजह से कैफे पर फायरिंग की गई है। ऑडियो में कहा गया था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे मार दिया जाएगा। इस ऑडियो में ये भी कहा गया था कि अब किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या एक्टर को चेतावनी नहीं दी जाएगी, बल्कि सीधे गोली मार दी जाएगी हालांकि 'बाॅलीवुड पंजाब केसरी' इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

कॉमेडियन के नए खुले कैप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जब कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे। गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। कैफे की एक खिड़की पर कम से कम 10 गोलियों के निशान पाए गए, जबकि एक खिड़की का शीशा टूट गया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News