मालदीव्स में करण जौहर ने कराया फोटोशूट, बाथरोब पहने किसी हसीन दिलरुबा की तरह दिए पोज,गाना सुन पीट लेंगे माथा

Monday, Mar 24, 2025-11:01 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है और उनकी तस्वीरें भी अक्सर ट्रेंड करने लगती हैं। इस बार भी उनकी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में करण ने समुद्र किनारे और पूल में पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करण जौहर का अंदाज किसी हसीना से कम नहीं लग रहा।

Preview

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करण ग्रीन और ब्लैक कलर के बाथरोब में समुद्र किनारे सनसेट के बैकग्राउंड में कुछ शानदार पोज दे रहे हैं। इस दौरान वह रेलिंग के साथ दिलकश पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई तस्वीरों में वह सी-बाथ भी लेते दिख रहे हैं।

Preview

 

अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- "हां, मैंने भी पोज़ किया है... पोज़ देना मेरी सबसे पसंदीदा चीजों में से एक है! जब मैं प्लस साइज का बच्चा था, तो हमेशा मैगजीन के कवर पेज के लिए पोज़ देने का सपना देखता था... और जब आखिरकार ऐसा हुआ, तो मुझे लगा कि यह मेरी एक निजी जीत है!"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इसके साथ ही करण ने यह भी लिखा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, यह पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है, लेकिन उन्हें स्टिल कैमरा के सामने रहना बहुत पसंद है। घमंड भी एक जायज चीज़ है... और हां, मेरे गाने की चॉइस का भी आनंद लें!"
करण ने इन तस्वीरों के साथ 'समंदर में नहाकर' गाना भी एड किया, जो उनके फोटोशूट के वाइब के साथ पूरी तरह मेल खा रहा है। 

उनकी पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन्स आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी तस्वीरों और गाने के सिलेक्शन की तारीफ की, जबकि कुछ ने फनी कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये कौन सा सॉन्ग है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब नहीं देख पाऊंगा!"

 
वर्कफ्रंट
फिल्मों की बात करें तो करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा, वह कई नए प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News