करण जौहर बनाएंगे ''गे लव स्टोरी'' पर आधारित फिल्म

Sunday, Jan 27, 2019-09:26 AM (IST)

 

मुंबईः बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्मों के लिए जानें जाते है। उनकी फिल्में थोड़ी हट कर होती है। इसी के साथ अब खबर है कि करन जौहर गे लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। करण जौहर ने बताया है कि वह एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं जो ‘गे लव स्टोरी’ हो। करण जौहर ने कहा कि मैं दो बड़े स्टार्स के साथ होमोसेक्शुएल लव स्टोरी बनाना चाहता हूं।

हालांकि उन्होंने यहां यह नहीं बताया कि वह किस स्टार को इस फिल्म के लिए साइन कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण वह अपनी अगली फिल्म ‘तख्त’ के बाद करना चाहते हैं। करण की फिल्म ‘तख्त’ को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। करण की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे।


 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News