''साल भर से बच्चे की कोई खबर नहीं'' बेटे काविश को लेकर बुरी तरह डरे करण मेहरा, बोले-ना मैंने उसको देखा और ना पड़ोसियों..

Monday, Oct 03, 2022-01:20 PM (IST)

मुंबई: एक्टर करण मेहरा और उनकी एक्ट्रेस पत्नी निशा रावल टीवी इंडस्ट्री के पाॅपुलर और क्यूट कपल्स में से एक थे। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर लवी-डवी वाली तस्वीरें शेयर करता था लेकिन पिछले एक साल से दोनों के बीच खूब कलेश हो रहा है। निशा और करण आए दिन एक-दूसरे पर  खूब गंभीर आरोप लगाते हैं।  दोनों के बीच तलाक और बेटे काविश की कस्टडी का भी केस चल रहा है।

PunjabKesari

ऐसे पति पत्नी के इस कलेश में सबसे ज्यादा प्रभाव उनके बेटे काविश पर पड़ रहा है।जब से तलाक का केस शुरू हुआ, तभी से काविश, निशा रावल के पास ही है। करण मेहरा बेटे की कस्टडी के लिए लड़ रहे हैं। वह शुरुआत से ही बेटे की सेफ्टी के लिए डरे हुए थे लेकिन अब यह डर और भी बढ़ गया है। इसकी वजह है बेटे से न मिल पाना। हाल ही में करण मेहरा ने बेटे से ना मिल पाने के दर्द को बयां किया।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि पिछले एक साल से न तो उन्होंने काविश को देखा है और न ही पड़ोसियों ने। करण मेहरा ने कहा-'मुझे मेरे बेटे काविश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी को कोई जानकारी नहीं है। मेरे पड़ोसी को भी कुछ नहीं पता। उन्होंने भी काविश को नहीं देखा। इस साल उन्हें काविश बिल्कुल भी नहीं दिखा है। किसी को कुछ नहीं मालूम। पता नहीं वह किस स्थिति से गुजर रहा है। उस पर क्या बीत रही है।' हालांकि करण मेहरा को उम्मीद है कि वह जल्द ही बेटे काविश से मिलेंगे। 

PunjabKesari

करण मेहरा ने आगे कहा-'अभी तलाक का प्रोसेस चल रहा है। मेरा बेटा ब डरा-डरा रहता है। पहले काविश को कैमरों से प्यार था लेकिन अब उसे उन्हीं कैमरों से डर लगता है जो बहुत अजीब है।' 

PunjabKesari

कुछ हफ्ते पहले ही करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने निशा रावल को लेकर कई खुलासे किए थे। करण मेहरा ने बताया था कि उन्हें एक-एक सबूत जुटाने और पूरी स्थिति को समझने में काफी वक्त लग गया और इसलिए उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी नहीं कहा था।

PunjabKesari

करण मेहरा ने निशा ने उनके मां-बाप, भाई और उन पर अननैचुरल सेक्स का आरोप लगाया। करण मेहरा ने दावा किया था कि निशा रावल का उनके ही मुंहबोले भाई रोहित साठिया के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर चल रहा है।

PunjabKesari

गौरतबल है कि करण मेहरा ने साल 2012 में निशा रावल संग शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। कपल का एक बेटा है जिसका नाम काविश है। पिछले साल जून में यानी 2021 निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। यही नहीं निशा रावल ने करण मेहरा पर किसी और महिला के साथ चक्कर होने का भी आरोप लगाया था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News