मालदीव में पत्नी संग टीवी के ''नैतिक'' का रोमांटिक हाॅलीडे, बोल्डनेस के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है निशा
Saturday, Nov 23, 2019-10:47 AM (IST)

मुंबई: एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं। दोनों आए दिन फैंस संग कप्लस गोल्स शेयर करते रहते हैं। करण ने 24 नवंबर 2012 को निशा संग शादी रचाई थी।
दोनों की शादी को 7 साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन इस कपल के बीच का प्यार आज भी वैसा ही है।
करण इन दिनों पतिनी निशा के साथ मालदीव में रोमाींटिक हाॅलीडे एंजाॅय कर रहे हैं। इस दरौान की कई तस्वीरें निशा ने अपमे इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में निशा का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।
सामने आईम इन तस्वीरों में कपल बीच किनारे मस्ती कर रहा है। लुक की बात करें तो निशा बिकिनी में अपनी किलर बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
वहीं करण शाॅर्ट्स और टी-शर्ट में कूल दिख रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में निशा पर्पल कलर की आउटफिटमें दिख रही हैं।
वह हाथ में सिगरेट और जूस का गिलास थाम पोज दे रही हैं। फैंस निशा और करण की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि शादी के पांच साल बाद इस कपल के घर एक बेटे ने जन्म लिया था। करण ने अपने बेटे का नाम कविश मेहरा रखा है। वह आए दिन पत्नी और बेटे संग अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं।
कोई भी इवेंट हो या पार्टी करण अपनी वाइफ संग वहां शिरकत जरुर करते हैं। हाल ही में इस कपल की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रहा है।