करण सिंह ग्रोवर ने शेयर किया अपना 'क़ुबूल है' मोमेंट, बिपाशा को बताया अपनी जोया
Thursday, Mar 11, 2021-03:33 PM (IST)

नई दिल्ली। जी5 जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज 'क़ुबूल है 2.0' के प्रीमियर के लिए तैयार है। ओटीटी रिलीज के लिए कुछ सबसे प्रतिष्ठित जी टीवी शो को डिजिटल स्पिन ऑफ के रूप में रिलीज करने की पहल को प्रशंसकों द्वारा खूब सरहाया और पसंद किया जा रहा है।
'क़ुबूल है 2.0' पहले से ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई है और हाल ही में रिलीज किये गए टीजर ने इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है। बेलग्रेड में फिल्माई गयी, असद और जोया एक नए अवतार में एक साथ वापस आने के लिए तैयार हैं। #EternalLoveStory
वहीं शो के प्रमुख अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपनी रियल वाइफ बिपाशा बसु के साथ अपना 'क़ुबूल है' क्षण साझा किया है। वे कहते है,"दरहसल, क़ुबूल है के दो प्रकार है। एक जो हर रोज़ का मोमेंट होता है, जहाँ वह जब भी कुछ कहती है तो भले ही मैं शुरुआत में उसके लिए हामी ना भरू, लेकिन फिर मैं कहता हूं, क़ुबूल है। क्योंकि आप जानते हैं कि पत्नी हमेशा सही होती है। और उनके साथ मेरा दूसरा क़ुबूल है क्षण तब था जब मैंने उन्हें प्रोपोज़ किया था जहाँ उन्होंने हां या नहीं कहा था, उन्होंने 'ठीक है' कहा था। मुझे लगता है कि यह सबसे प्रमुख है।'
अंकुश मोहला और ग्लेन बैरेटो द्वारा निर्देशित, सीरीज में असद और ज़ोया नए अवतार में नज़र आएंगे जिसमें करन सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति की ओरिजनल जोड़ी एक बार फिर दर्शकों से मुखातिब होगी। इसमें निर्णायक भूमिकाओं में आरिफ जकारिया और मंदिरा बेदी दिखाई देंगी। 'क़ुबूल है 2.0' का प्रीमियर 12 मार्च 2021 को ज़ी5 पर होगा।