करण वाही ने मनाया अपनी गर्लफ्रैंड जिनिता सेठ का बर्थडे

Sunday, Apr 23, 2017-02:02 PM (IST)

मुंबई: टी.वी एक्टर और होस्ट करण वाही ने कभी भी अपने और जिनिता शेठ के रिलेशन को लेकर खूल कर बात नहीं की। वह सब को ये ही कहते है कि वह दोनों सिर्फ फ्रैंडस है। हाल ही में करण वाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जिनिता शेठ का बर्थडे सैलिब्रेट करते नजर आ रहे है। 

बता दें कि कुछ समय पहले ये दोनों गोवा छुट्टीयां मनाने भी गए थे। उस टाइम भी काफी खबरें आई थी कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन करण वाही ने सारी बातों को नकारते हुए अपने रिश्ते को फ्रैंड का टैग दे दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News