होली पार्टी में Karanveer Mehra और Chum Darang की बढ़ीं नजदीकियां, रोमांस देख फैंस ने बरसाया प्यार

Saturday, Mar 15, 2025-12:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : होली का रंग बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी चढ़ा नजर आया। पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, और इस खास मौके पर फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी जमकर जश्न मनाया। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने हर साल की तरह इस बार भी शानदार होली पार्टी होस्ट की, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। लेकिन इस पार्टी में सबकी निगाहें बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड चुम दरांग पर टिकी रहीं।

होली पार्टी में दिखी करणवीर मेहरा और चुम दरांग की खास बॉन्डिंग

इस पार्टी में जैसे ही करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने एंट्री की, हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती और रोमांटिक अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उनके चेहरे गुलाल से रंगे हुए थे और चुम खुद करण को रंग लगाते हुए दिखाई दीं। इस दौरान उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Veer Mehra ❤️ (@team.karanveer)

बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें कि करणवीर और चुम की लव स्टोरी बिग बॉस 18 के घर से शुरू हुई थी। वहीं, शो से बाहर आने के बाद करणवीर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह से सीरियस हैं और शादी के लिए भी तैयार हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Veer Mehra ❤️ (@team.karanveer)

होली पार्टी में शामिल हुए ये सितारे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस ग्लैमरस होली पार्टी में सिर्फ करणवीर और चुम ही नहीं, बल्कि कई और बड़े सितारे भी नजर आए। इस जश्न में दिग्विजय राठी, ईशा मालवीय, एकता कपूर, उर्वशी ढोलकिया, समर्थ जुरैल, मनारा चोपड़ा और शिव ठाकरे जैसे कई सितारे शामिल हुए। सभी ने एक साथ मिलकर धमाकेदार सेलिब्रेशन किया और होली के रंग में रंगे नजर आए।

फैंस ने की करण और चुम की जोड़ी की तारीफ

सोशल मीडिया पर करणवीर और चुम के वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके रिश्ते को लेकर पॉजिटिव कमेंट्स दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी कहा कि जल्द ही उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News