भरी महफिल में करीना कपूर ने मटकाई कमरिया,लोग बोले-'नवाब की बीवी हो, शोभा नहीं देता'
Monday, Sep 08, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई: करीना कपूर खान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। करीना कपूर खान अपनी हर प्रेजेंस से सुर्खियां बटोर लेती हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं था। हाल ही में वह इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च में शामिल हुईं। बेबो ने इस इवेंट से कई ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वह सिल्वर शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इवेंट के दौरान करीना ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' के अपने हिट गाने 'फेविकोल से' पर डांस करके बर्मिंघम में फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वीडियो में करीना कपूर खान बर्मिंघम के एक इवेंट में स्टेज पर 'फेविकोल से' गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लिया और तालियां बजाकर खूब चिल्लाए भी। करीना ने गाने का फेमस हुक स्टेप बखूबी किया और उनके हाव-भाव लाजवाब थे! जहां फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है तो कई ने करीना को ट्रोल भी किया।
कई ने कहा की ज्वेलरी लॉन्च के मौके पर ऐसा आइटम नंबर शोभा नहीं देता। एक ने लिखा-'उनके और भी कितने अच्छे गाने हैं जो किसी ज्वेलरी इवेंट में बजाए जा सकते थे?' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत शर्मनाक है, प्लीज ऐसा मत करो।'
एक और ने लिखा-'इस डांस के लिए सही इवेंट नहीं है! बिल्कुल भी अच्छा नहीं!' एक और ने लिखा- 'ये चीप एक्टविटी आपकी पर्सनालिटी पर जंचती नहीं बेबो,आप दिवा हो प्लीज़ ऐसा मत करो। ' कई और ने भी ऐसे ही कमेंट्स किए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार सुजॉय घोष की 'जाने जान', रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' और हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं। इसके बाद वह निर्देशक मेघना गुलजार की आगामी फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी। यह एक क्राइम ड्रामा है जिसमें वो पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ हैं। 'दायरा' अपराध, सजा और न्याय की सदियों पुरानी कहानी को दिखाएगी।