घर की छत पर सैफ के साथ रोमांटिक हुईं करीना कपूर, शौहर संग नवाबी अंदाज से बेबो ने लूट ली महफिल
Sunday, Apr 02, 2023-01:41 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों जहां भी जाते हैं, अपनी लविंग केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। बीते शनिवार करीना मिया सैफ संग अंबानियों के इवेंट में पहुंची, जहां दोनों अपनी ब्लैक ट्विनिंग सबका दिल जीतते नजर आए। इवेंट में जाने से पहले कपल ने घर पर शानदार फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना कपूर ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में बेहद किलर लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने डीसेंट मेकअप किया है और कानों में ग्रीन कलर के इयररिंग पहने हैं।
पति सैफ भी एक्ट्रेस संग ट्विनिंग किए शेरवानी सेट में परफेक्ट दिख रहे हैं। दोनों एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। एक साथ सैफ-करीना की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
काम की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ देखा गया था, लेकिन उनकी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई थी। अब उनकी अपकमिंग फिल्म शकुंतलम है, जबकि सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे।