चलती ट्रेन से कूदने के बाद करिश्मा शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-दोनों पैर भी कट सकते थे..
Saturday, Sep 13, 2025-01:02 PM (IST)

मुंबई: 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा मुंबई में चलती ट्रेन से कूदने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी शेयर कर जानकारी दी थी। अब उन्होंने उस घटना को याद किया और बताया कि क्या कुछ हो सकता था।
करिश्मा शर्मा ने बताया- 'मैं ट्रेन के अंदर शूटिंग करना चाहती थी। जब मैं चढ़ रही थी ट्रेन में तो मेरे दोस्त बहुत धीरे-धीरे आ रहे थे। जब वो लोग मेरे बाद नहीं चढ़े तो मैं घबरा गई। डर के मारे, जैसे ही ट्रेन चलने लगी मैं गलत डायरेक्शन दिशा में कूद गई। मैं पीठ के बल प्लेटफॉर्म पर गिरी, मेरा सिर टकराया और मैं बेहोश हो गई। उसके बा, मुझे बस कुछ पल याद हैं। मुझे याद है कि पुलिस आई, स्टेशन पर कई बार उल्टियां की, और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया।'
करिश्मा ने आगे कहा-'मेरे दोस्तों ने बाद में बताया कि मैं ट्रेन के बहुत पास गिरी थी। अगर मैं बस एक-दो इंच और पास फिसल जाती तो मेरे दोनों पैर कट सकते थे या इससे भी बुरा हो सकता था।'
अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'मैं आसानी से रोने वालों में से नहीं हूं, लेकिन उस दिन मैं अपनी मां से फ़ोन पर बात करते हुए रो पड़ी। वह तुरंत पटना से आ गईं। अगले दिन मुझे छुट्टी मिल गई, लेकिन मुझे अस्पताल वापस जाना पड़ा क्योंकि दर्द था और मैं लोगों से कही गई बातें भूलने लगी थी।'
इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया था- 'कल, चर्चगेट पर एक शूट के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, लेकिन उसकी स्पीड बढ़ गई। और दोस्त भी नहीं चढ़े। मैं भी कूद गई जिससे चोट लग गई।'