बढ़ते पैपराजी कल्चर पर Karisma Kapoor ने जताई चिंता, बोलीं - मुझे नहीं पसंद जिम के बाहर कोई मेरी फोटो ले
Thursday, Aug 01, 2024-05:09 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन एयरपोर्ट, फैमिली आउटिंग और इवेंट्स में स्पॉट होते रहते हैं, जहां वे मीडिया की नजरों में बच नहीं पाते और कैमरे में कैद हो जाते हैं। अब हाल ही में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पैपराजी कल्चर पर खुलकर बात की है और बताया कि वह पैपराजी के कैमरे से कैसे बचती हैं।
करिश्मा ने बताया कि अभी का समय काफी बदल गया है। पैपाराजी कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन मुझे नहीं पसंद कि कोई जिम जाते हुए मेरी तस्वीर ले इसलिए मैं पब्लिक जिम नहीं जाती।
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं पब्लिक जिम की जगह पर्सनल जिम जाना पसंद करती हूं, क्योंकि मुझे पसंद नहीं कि कोई मेरे प्राइवेट टाइम की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करे। ऐसा करके मैं ये प्रूव करने की कोशिश कर रही हूं कि बिना पैप हुए भी आप इंडस्ट्री में अपने काम के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।'
काम की बात करें तो करिश्मा को आखिरी बार वेब सीरीज 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था। इसमें वह डिंपल कपाडिया, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा और संजय कपूर जैसे स्टार्स के साथ नजर आई थीं। इन दिनों एक्ट्रेस इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं।