न्यूयाॅर्क में स्पाॅट हुईं केटी होम्स, ब्लू आउटफिट में स्टाइलिश दिखी हसीना
Tuesday, Mar 26, 2024-04:41 PM (IST)
लंदन: केटी होम्स एक जानी मानी अमेरिकी फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केटी होम्स की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान केटी का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो केटी ब्लू आउटफिट में कमाल की लग रही हैं। इसके उन्होंने लाॅन्ग स्टाइलिश डेनिम ट्रेंच से कंप्लीट किया है।
शेड्स, पिंक ग्लोसी लिपस्टिक हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। केटी ने ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।