कैटरीना ने शेयर किया श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर की यात्रा का अनुभव, बोलीं-''मैं लकी हूं कि मुझे यहां..

Thursday, Mar 13, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई. कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कर्नाटक स्थित श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा अर्चना की। यह पूजा कार्यक्रम दो दिन तक चला, जहां से उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। कैटरीना इस मंदिर में पूजा करके बेहद खुश हैं और उन्होंने हाल ही में इस मंदिर की यात्रा का अपना अनुभव मीडिया के साथ शेयर किया।

कैटरीना कैफ ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैं लकी हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। यहां आकर सच में मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। यहां की ऊर्जा और अन्य सभी चीजों ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैं यहां पूरा दिन बिताना चाहती हूं और इस अनुभव को और गहरे से महसूस करना चाहूंगी।"


बता दें, इससे पहले कैटरीना अपनी सास के साथ महाकुंभ मेला पहुंची थीं, जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान भी किया था। इस दौरान के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। इस साल अभी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News