शादी के 3 साल: सासू मां की लाडली है विक्की कौशल की जान कैटरीना, बेहद फिल्मी है Mr. & Mrs. Kaushal के प्यार की दास्तां

Monday, Dec 09, 2024-12:36 PM (IST)

मुंबई: कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है जिन्हें मिलना होता है वो कैसे भी मिलकर रहते हैं। ये कहावत बाॅलीवुड के प्यारे कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के ऊपर एकदम फिट बैठती है। दोनों ने साथ में कभी कोई फिल्म नहीं की।

PunjabKesari

दोनों की मुलाकात इत्तेफाक से हुई थी और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए। आज यानि 9 दिसंबर को कैटरीना विक्की की शादी को 3 साल हो गए।  इस मौके पर दोनों की लव स्टोरी पर एक नजर डालें...

PunjabKesari

एक बार कटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि वह फिल्म 'मनमर्जियां' के ट्रेलर में विक्की कौशल की एक्टिंग देख इंप्रेस हो गई थीं। एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा-'मुझे याद है फिल्ममेकर आनंद एल राय ने मुझे मनमर्जियां का प्रोमो दिखाया था और मैंने कहा था, 'यह लड़का कौन है?!' उस समय मुझे यह मिल गया...वाह! वह बहुत सहज और नेचुरल थे। उनके पास वह टैलेंट था।'

PunjabKesari

 

विक्की कौशल से कैटरीना का मिलना इत्तेफाक 

कैटरीना ने कहा-'मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता था। मैंने बस उनका नाम सुना था, लेकिन उनसे मिली नहीं थी। फिर जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया था। यह मेरी नियति थी और हमारा मिलना लिखा था। एक समय पर ऐसे कई इत्तेफाक हुए, जो सच नहीं लगते हैं।'

PunjabKesari

कैटरीना कैफ के अटेंशन से विक्की कौशल रह गए थे हैरान

शादी से पहले जब कैटरीना और विक्की ने डेटिंग शुरू नहीं की थी तब कॉफी विद करण के सेट पर एक्ट्रेस ने बताया था कि अगली फिल्म में वह विक्की के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी। जब ये बात करण जौहर ने विक्की को बताई तो वह हैरान रह गए थे।

PunjabKesari

शादी के बाद एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था-पहले जब वह मुझे अटेंशन देती थीं तो मुझे अजीब लगता था। मैं कहता था, हैं? क्या आप ठीक हैं? शुरू-शुरू में यह अजीब लगता था। मैंने उन्हें कभी किसी की बुराई करते नहीं देखा। वह अपने आस-पास के लोगों के लिए बहुत दयालु हैं और मैं उनके इसी बिहेवियर पर फिदा हो गया। 

PunjabKesari

कैटरीना और विक्की ने दो साल तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों के बीच 5 साल के उम्र का फासला है। कैटरीना जहां 40 साल की हैं, वहीं विक्की 35 साल के। उम्र की इस दीवार को तोड़ कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News