KBC 16: पहले एपिसोड में Amitabh Bachchan हुए भावुक, बोले- आप मेरा हाथ थामे रखेंगे और हिम्मत देंगे”
Wednesday, Aug 14, 2024-11:15 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह दिया था, लेकिन दर्शकों की डिमांड पर वे एक बार फिर इस शो के साथ लौट आए हैं। शो का 16वां सीजन 12 अगस्त को सोमवार शाम 9 बजे से शुरू हुआ। पहले एपिसोड में गुजरात के उत्कर्ष शर्मा हॉट सीट पर बैठे और शो से 3 लाख रुपये की राशि जीतकर उठे।
इस दौरान शो की शुरुआत करते हुए अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। उन्होंने दर्शकों और शो के प्रति उनके प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और कहा, “आज इस दौर की शुरुआत हो रही है, लेकिन मैं शब्दों के मामले में थोड़ा कमजोर महसूस कर रहा हूं। आपके प्यार का आभार व्यक्त करने के लिए शब्दों में वह ताकत नहीं है। मैं आपकी दुआओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' को नया जीवन दिया।
The 16th season of the most popular & loved show of Bharatiya Television🇮🇳 #KaunBanegaCrorepati hosted by @SrBachchan Gurudev ji commences. My best of wishes. 🙌❤️ #KBC16 @SonyTV @arunshesh ji @prashantkawadia @VikasAgarwalll @DrAnilLoveAB @AmitJos58870630 @raj20k @RajibMittra pic.twitter.com/aNVLapnKxf
— 🆎️EF Partho Das🇮🇳 (@Partho701) August 12, 2024
उन्होंने आगे कहा, “केबीसी के पुनर्जन्म, पुनरुत्थान और पुनर्निर्माण के लिए मैं इस देश की जनता के आगे नतमस्तक हूं। यह मंच आपका है, यह खेल आपका है, और यह दौर सिर्फ आपका है। मैं एक बार फिर आपके सामने हूं और मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ थामे रखेंगे और हिम्मत देंगे। वहीं इस बीच, बिग बी की भावुकता ने दर्शकों को छू लिया और उनकी आंखों में आंसू भर आए। वहां मौजूद ऑडियंस ने तालियों के साथ अमिताभ का स्वागत किया।
शो में नए बदलाव: 'दुगनास्त्र' की पेशकश
बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन में कुछ नए बदलाव भी किए गए हैं। इनमें से एक प्रमुख बदलाव 'दुगनास्त्र की ताकत है। इसके तहत, कंटेस्टेंट्स 10 सवालों तक इसका उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए, 'सुपर सवाल' का सही जवाब देने के बाद कंटेस्टेंट्स की जीती गई राशि दोगुनी हो जाएगी। हालांकि, इस बदलाव में ट्विस्ट यह है कि कंटेस्टेंट्स के पास सही जवाब चुनने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऐसे में यह नया बदलाव शो को और भी चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बना देगा। दर्शकों को इस ट्विस्ट के जरिए दर्शकों को एक नया अनुभव मिलेगा