बेवर्ली हिल्स में स्पाॅट हुईं केंडल जेनर, साबर ट्रेंच कोट और ब्लू जींस में दिखीं स्टाइलिश
Wednesday, Dec 13, 2023-05:17 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। दरअसल, केंडल जैनर को हाल ही में बेवर्ली हिल्स में स्पाॅट किया गया।
लुक की बात करें तो केंडल जेनर ग्रे कलर के टाॅप,ब्लू जींस और साबर ट्रेंच कोट में स्टाइलिश दिखीं।
केंडल ने अपने लुक को बैग और ब्लैक शूज के साथ एक्सेसराइज़ किया। ब्लैक शेड्स, ओपन हेयर्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।