पवन सिंह-ज्योति सिंह के विवाद के बीच खेसारी लाल का बड़ा बयान- ''अगर आज पत्नी को छोड़ दूं तो 25 लड़कियां मिल जाएंगी''

Monday, Oct 06, 2025-06:09 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले काफी समय से दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से अपने खराब रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बीच हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी को लेकर बयान दिया है, जो खूब चर्चा में है।
 
 
खेसारी लाल ने 2006 में चंदा से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। ऐसे में खेसारी ने कहा कि मैं अगर आज अपनी पत्नी को छोड़ दूं तो उन्हें 25 लड़कियां मिल जाएंगी, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि वो उनसे 6 महीने बाद नहीं लड़ेंगीं। ऐसे में मुझे चंदा ही याद आएगी। हो सकता है उसे भी बेहतर पति मिल जाए, लेकिन क्या गारंटी है कि आगे चलकर वो उसके साथ गलत नहीं करेगा।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_fan_shukla)


सिंगर का ये वीडियो उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। 

आकांक्षा पुरी संग जुड़ चुका है खेसारी का नाम
बता दें, कई बार खेसारी लाल का नाम उनकी को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ भी उनका नाम जुड़ रहा था, लेकिन उन्होंने हमेशा इन बातों का खंडन किया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News