पहली पत्नी से तलाक और दूसरी के साथ बसाएंगे घर... हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रेग्नेंट पायल को को छोड़ेंगे Armaan Malik!

Wednesday, Sep 24, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्निया पायल और कृतिका मलिक अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एक तरफ जहां पायल और अरमान अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे दावे किए जा रहे हैं  अरमान और पायल का रिश्ता टूटने की कगार पर है और वह आगे की जिंदगी अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ ही बिताएंगे। इस बीच आई एक नई रिपोर्ट ने इन खबरों को और भी हवा दे दी है।

PunjabKesari

दरअसल,अगस्त 2025 में यूट्यूबर अरमान मलिक को पटियाला जिला अदालत से समन जारी किया गया। अदालत ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों, पायल और कृतिका को हाज़िर होने का नोटिस भेजा। यह समन एक याचिका के आधार पर जारी किया गया था जिसे दविंदर राजपूत ने दायर किया था।

PunjabKesari

याचिका में दावा किया गया है कि अरमान मलिक की सिर्फ दो नहीं,बल्कि चार शादियां हैं। यह हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन माना गया है क्योंकि इस कानून के अनुसार हिंदू धर्म का पालन करने वाले किसी भी व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह की अनुमति है। वहीं अब खबर है कि हाई कोर्ट ने अरमान मलिक को दोनों में से किसी एक पत्नी को तलाक देने का आदेश दिया था वरना उन्हें उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा तो खबरें हैं कि अरमान ने पायल मलिक से तलाक लेकर कृतिका मलिक के साथ रहने का फैसला किया है।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाई कोर्ट ने अरमान के पक्ष में फैसला सुनाया था और उन्हें पायल से तलाक दे दिया था। हालांकि अभी तक रमान मलिक या उनकी दोनों पत्नियों की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।उनके करंट व्लॉग्स में भी पायल मलिक को देखा जा सकता है।

PunjabKesari

मालूम हो कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं।उनकी पहली शादी पायल मलिक से साल 2011 में हुई थी जिसके बाद दोनों के बेटे चिरायु मलिक का जन्म हुआ। पायल के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए अरमान ने बताया था कि मुलाकात के सातवें दिन ही उन्होंने पायल के साथ भागकर शादी कर ली थी।

PunjabKesari

 

हालांकि साल 2018 में एक बड़ा मोड़ आया, जब पायल से तलाक लिए बिना ही अरमान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली। कृतिका से उनकी मुलाकात बेटे चिरायु के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी। इस फैसले के बाद दोनों पत्नियों के बीच समस्याए ज़रूर आईं लेकिन बाद में तीनों ने साथ रहने का फैसला किया और परिवार की तरह जीवन बिताने लगे।साल 2023 में जब पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, तो उसी समय कृतिका भी बेटे ज़ैद की मां बनीं और अब एक बार फिर उनकी पहली पत्नी प्रेग्नेंट हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News