''राइज एंड फॉल'' से बाहर होते ही परेशान हुईं आहाना कुमरा, पवन सिंह के फैंस से मिली जान से मारने और दुष्कर्म धमकियां
Monday, Oct 06, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई. ब्रिटिश शो पर आधारित रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise and Fall) इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो को अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं और इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी शामिल थे। शो के दौरान पवन सिंह की सभी कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छी बनती थी, लेकिन उनकी एक्ट्रेस आहाना कुमरा के साथ कई बार नोकझोंक देखने को मिली। वहीं, हाल ही में आहाना ने बताया कि शो से बाहर होने के बाद उन्हें जान से मारने और दुष्कर्म जैसी धमकियां मिल रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आहाना कुमरा ने कहा- “मैं शो से बाहर आई और मुझे जान से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिलीं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह सब क्यों हो रहा है। मैंने तो किसी के साथ कुछ गलत नहीं कहा। इतनी धमकियां मिल रही हैं, जबकि किसी और को कुछ नहीं कहा गया। मैं हैरान हूं कि हम किस जमाने में जी रहे हैं। मेरी एक बात पर इतनी नफरत क्यों?”
आहाना के मुताबिक, ये धमकियां पवन सिंह के फैंस की तरफ से आ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ये स्क्रीनशॉट्स शो के मेकर्स को भी भेजे हैं ताकि मामले पर ध्यान दिया जा सके।
पवन सिंह के साथ बदले रिश्ते
शो से बाहर निकलने से पहले आहाना और पवन सिंह ने अपने बीच का बॉन्ड सुधार लिया था। दोनों ने एक-दूसरे से माफी भी मांगी थी। आहाना ने कहा- “मैं आज पवन सिंह का सम्मान करती हूं। बहुत से कंटेस्टेंट्स ने मेरे बारे में गलत बातें बोलीं, लेकिन आज तक उन्होंने माफी नहीं मांगी। मैं समझती हूं कि कभी-कभी लोग गुस्से में कुछ कह देते हैं। हमारे बीच जो भी बात हुई, वह स्टेज पर सुलझ गई।”