पवन सिंह के अंजलि को बैड टच करने के विवाद पर सपना चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें स्टेज पर ही..
Wednesday, Sep 24, 2025-03:26 PM (IST)

मुंबई. पिछले दिनों भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में आए थे, जिसमें वह स्टेज पर ही सिंगर अंजली राघव को बैड टच करते नजर आए थे। इस वीडियो पर खूब बवाल हुआ था। सिंगर अंजली ने कभी भी भोजपूरी मे काम न करने का फैसला किय था, जबकि पवन सिंह ने सफाई देते हुए माफी मांगी थी। पवन और अंजली के विवाद पर फेमस हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में सपना चौधरी से पूछा गया कि पवन सिंह के साथ जो घटना हुई और हरियाणी की अंजली करके जो एक्ट्रेस थीं, उसके बारे क्या कहना है।'' इस पर जवाब देते हुए सपना चौधरी ने कहा, ''अंजली करके नहीं बल्कि अंजली राघव एक्ट्रेस हैं। देखिए वो सिचुएशन थी उसके ऊपर मैं नहीं कह सकती लेकिन जिस तरीके से मैने देखा, मुझे लगता है कि अंजली को तुरंत मना करना चाहिए था स्टेज पर ही। हां कभी कभी मुश्किल होता है कहना क्योंकि वो बोल्डनेस आना एक आर्टिस्ट के लिए शायद मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपको तुरंत कह देना चाहिए नो, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है आप प्लीज ऐसे मत कीजिए।''
सपना चौधरी का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें, सपना चौधरी को हरियाणवी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। वो अपने गानों और डांस को लेकर फैंस के भी खूब चर्चा में रहती है। सपना सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।