Saturday Night Live इवेंट  में छाईं Kim Kardashian, स्किन-फिट सिल्वर गाउन में दिखाया किलर फिगर

Tuesday, Feb 18, 2025-05:02 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार फैशन मोगुल ने Saturday Night Live की 50वीं वर्षगांठ के जश्न में अपनी स्टाइलिश एंट्री से हर किसी का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

Kim Kardashian को बॉडी-हगिंग सिलुएट्स पहनने का शौक है और इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल से सबको चौंका दिया।Saturday Night Live इवेंट के रेड कार्पेट पर उन्होंने एक स्किन-फिट सिल्वर गाउन पहनकर सुपर चिक लुक अपनाया।

PunjabKesari

उनका यह ग्लैमरस अवतार अपने आप में मैक्सिमलिस्ट था। ड्रेस का डीप स्कूप नेकलाइन और स्ट्रैपी पैटर्न उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।किम ने अपने लुक को ज़्यादा एक्सेसरीज़ के साथ ओवरलोड नहीं किया बल्कि इसे बेहद सिंपल और एलिगेंट रखा।

PunjabKesari

 

किम का ब्यूटी गेम भी पूरी तरह ऑन पॉइंट था। उन्होंने मैट ग्लैम मेकअप को चुना, जिसे पिंक चीक्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ कंप्लीट किया।अपने ब्लैक बालों को लूज़ कर्ल्स करते हुए ओपन रखा था। फैंस किम की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News