हॉट ड्रेस पहन बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन के साथ दिखीं किम, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Monday, Oct 22, 2018-05:28 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस किम शर्मा हाल ही में एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ स्पॉट हुईं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन दिनों ये कपल अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।  (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

इस दौरान किम व्हाइट हॉट ड्रेस पहने हुए बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं। ड्रेस के साथ उन्होंने बन किया था सिंपल अंदाज में वह बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

 PunjabKesari

वहीं हर्षवर्धन व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहने हुए काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल कैमरा को देख स्टाइलिश औक मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आया। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शादी के बाद किम ने बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया था। इसके बाद वो पति के साथ केन्या में चली गई थी। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

लेकिन इन दोनों की शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चल और तलाक हो गया। किम ने युवराज सिंह के साथ चल रहे अफेअर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्‍बतें' से किम शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म हिट साबित हुई और किम नाम बनाने में कामयाब रहीं। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

इस फिल्म का अलावा किम ने 'टॉम डिक और हैरी', 'मनी है तो हनी है' और 'नहले पे दहला' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। लेकिन ये फिल्में बॉक्स अॉफिस पर कुख खास कमाल नहीं दिखा पाई। (PIC CREDIT: VARINDER CHAWLA) 

PunjabKesari

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News