Aamir Khan से तलाक के बाद खुश हैं Kiran Rao, बोलीं- रिश्तों को समय-समय पर रिडिफाइन की ज़रूरत होती है

Monday, Jul 22, 2024-04:25 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान ने तीन साल पहले अपने दूसरी वाइफ किरण राव संग अपने रिश्ते को खत्म कर लिया था। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की घोषणा की थी। शादी के 15 साल बाद उनके अलगाव की खबर ने लोगों का हैरान कर दिया था, लेकिन किरण का मानना है कि वो आमिर से तलाक के बाद बहुत खुश हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर की एक्स वाइफ ने अपने डिवॉर्स को लेकर खुलकर बात की।

 

किरण ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा- 'मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर नए सिरे से रिडिफाइन करने की ज़रूरत होती है क्योंकि हम बड़े होने के साथ-साथ इंसान के तौर पर भी बदलते हैं। हमें अलग चीजों की जरुरत होती है और मुझे लगा ये तलाक मुझे खुश कर देगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है।'


उन्होंने कहा- 'आमिर से पहले, मैं लंबे समय से सिंगल थी। मुझे मेरी इंडिपेंडेंस बहुत पसंद थी। मैं अकेली थी लेकिन अब मेरे पास आजाद है तो मैं अकेली नहीं हो सकती हूं। मुझे लगता है ज्यादातर लोग इस बात से परेशान होते हैं कि जब उनका तलाक हो जाएगा तो वो अकेले हो जाएंगे। मुझे बिल्कुल भी अकेला महसूस नहीं होता। मुझे दोनों फैमिली सपोर्ट करती हैं, मेरी और आमिर दोनों की। वास्तव में, यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं। यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है।'

 

हालांकि, किरण राव और आमिर खान के लिए अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करना आसान नहीं था। किरण ने बताया कि उन्हें और आमिर को इमोशनली और मेंटली इस रिश्ते को खत्म करने में थोड़ा समय लगा। हमें इस बात को लेकर आश्वस्त होने की जरूरत थी कि हम कहीं नहीं जा रहे हैं, हम लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ हैं। बस इतना है कि हमें शादी करने की जरूरत नहीं है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News