''काम मिले या न मिले, किसिंग-इंटीमेट सीन को साफ इंकार''- सोनाक्षी सिन्हा
Friday, May 10, 2024-05:25 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी में अपने रोल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हिट फिल्में और सीरीज देने वाली सोनाक्षी अभी भी अपनी शर्तों पर काम करती हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या अपनी शर्तों पर काम करना मुश्किल होता है? या फिर कभी ऐसा हुआ हो कि इन शर्तों के लिए आपको किसी अवसर को गंवाना पड़ा हो। इसके जवाब सोनाक्षी ने खुलकर मीडिया में अपनी बात रखी।
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपनी 35वीं फिल्म कर रही हूं और अभी भी वहीं खड़ी हूं। एक अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलेगा। मुझे नहीं लगता है कि मैंने अपने पूरे करियर में कोई भी ऐसा अवसर खोया हो जिसमें किसिंग सीन शामिल हो। किसिंग सीन या इंटीमेट सीन को लेकर मैंने हमेशा अपने अपने डायरेक्टर और फिल्ममेकर को कह रखा है कि मैं किसिंग और इंटीमेट सीन नहीं करूंगी, क्योंकि मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं।’
सोनाक्षी ने आगे कहा, अगर आप मेरे साथ काम करने में अच्छा महसूस करते हैं और अगर आपको लगता है कि बतौर एक्टर मैं फिल्म में कुछ अच्छा कर सकती हूं तो प्लीज मेरे साथ काम करिए। नहीं तो आप किसी और सितारे के साथ काम करने के लिए फ्री हैं, जो कि इस तरह के सीन के लिए कंफर्टेबल हो। किसी के बिना कोई काम अधूरा नहीं रहता है, ऑप्शन हमेशा खुला रहता है।
इसके अलावा सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली के बारे में भी बात की और उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘हीरामंडी के बाद वह और ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं, क्योंकि इसमें काम करना बहुत कठिन था। संजय सर ऐसे व्यक्ति हैं जो कि आपको चुनौती देते हैं और खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने मेरे साथ भी यही किया। हीरामंडी में मैंने ऐसी अद्भुत एक्ट्रेस के साथ काम किया जिनसे मुझे कुछ सीखने को मिला।’