कोंकणा सेन को पसंद है जया बच्चन का कड़क रवैया, बोलीं- 'जब वो पैपराजी को डांटती, तो मुझे उनका ये एटीट्यूड अच्छा लगता'

Tuesday, Apr 11, 2023-05:22 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस और राज्य सभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कई बार अनौपचारिक व्यवहार को लेकर मीडिया पर बरसती भी दिखीं है। हालांकि कई बार जया अपने रवैये को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को जया का ये एटिट्यूड पसंद आता है। हाल ही में इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

PunjabKesari

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कोंकणा सेन ने बताया कि जब हम साथ में काम करते थे, तो वो (जया) हमें ढेर सारी मजेदार कहानियां सुनाती थीं। मुझे आज भी उनका एटीट्यूड पंसद है, जब वो पैपराजी को डांटती हैं। मुझे उनका बकवास न सुनने वाला रवैया अच्छा लगता है। जिस तरह से वो शालीनता, गरिमा और ह्यूमर के साथ लोगों से पेश आती है, वो मुझे बहुत पसंद है। वो सबसे खास हैं।’



 
‘लागा चुनरी में दाग’ का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कोंकणा सेन ने बताया कि मेरे पास उस वक्त की बेहद खूबसूरत यादें हैं। वो मेरे करियर की शुरुआत थी और हम बनारस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के ज्यादातर सीन्स बाहर ही शूट किए जाने थे। मुझे अक्सर घर की याद आया करती थी। तब जया दी ने मेरा बहुत ख्याल रखा था। भले ही दादा (प्रदीप सरकार) और रानी मुखर्जी बेहतरीन थे, लेकिन मेरे लिए जया दीदी बहुत खास थीं। मैं उनके साथ खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करती थी।’

   
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News