कृष्णा श्रॉफ की खूबसूरती और फिटनेस की दुनिया में खास पहचान: जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात

Sunday, Oct 05, 2025-05:33 PM (IST)

 बॉलीवुड डेस्क:कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस, बोल्ड लुक और ग्लैमरस अंदाज की वजह से छाई रहती हैं। उनकी हर तस्वीर में एक अलग ही कॉन्फिडेंस और स्टाइल नजर आता है, जो उनके लाखों फैंस को दीवाना बना देता है। चाहे वह जिम में पसीना बहाती हों या पार्टी में स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आती हों, कृष्णा हमेशा अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचती हैं।

PunjabKesari

फिटनेस आइकन और सफल बिजनेसवुमन
कृष्णा श्रॉफ न केवल बॉलीवुड स्टार की बेटी हैं, बल्कि एक फिटनेस ट्रेनर और बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। मुंबई में जन्मी कृष्णा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिटनेस और फिल्ममेकर बनने की दिशा में कदम बढ़ाए। कृष्णा फिल्मों से दूर रहकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर “MMA Matrix Gym” की शुरुआत की, जो फिटनेस और मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में सफल रहा है। अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति सजग कृष्णा को सोशल मीडिया पर ‘फिटनेस आइकन’ के तौर पर भी जाना जाता है।

PunjabKesari

रियलिटी शो में हिस्सा लेकर दिखाई बहादुरी
कृष्णा ने रियलिटी टीवी की दुनिया में भी कदम रखा है। उन्होंने 2024 में हुए रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी 14" में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने साहस और स्टंट करने की क्षमता का परिचय दिया। इस शो में वह पहले रनर-अप के रूप में भी उभरीं। इसके अलावा, 2025 में उन्होंने "छोरियां चली गांव" में भाग लेकर गांव की जीवनशैली और चुनौतियों का सामना किया और ‘छोरी नंबर 1’ का खिताब 9 बार जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ: अब्दुल अजीम बदाख्शी के साथ रिलेशनशिप
कृष्णा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है। वह अफगान फाइटर अब्दुल अजीम बदाख्शी के साथ रिश्ते में हैं। अब्दुल एक प्रोफेशनल MMA फाइटर हैं, जो मुंबई में रहते हैं और Matrix Fight Night (MFN) के प्रमुख फाइटर्स में से एक हैं। दोनों की मुलाकात MFN के इवेंट्स के दौरान हुई थी और उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। कृष्णा और अब्दुल का रिश्ता मजबूत और पब्लिकली दोनों ही अपने प्यार को खुलेआम जाहिर करते हैं, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News