सालों बाद 80 के दशक के सुपरस्टार्स का खास रीयूनियन, चिरंजीवी से लेकर जैकी श्रॉफ तक शामिल
Sunday, Oct 05, 2025-03:39 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: दिग्गज अभिनेता और पद्म विभूषण से सम्मानित मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 1980 के दशक के अपने कई सह-कलाकारों के साथ यादगार रीयूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस के बीच पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं।
80 के दशक के सितारों का धमाकेदार रीयूनियन
चिरंजीवी ने 5 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ग्रुप फोटो साझा की, जिसमें 80 के दशक के कई बड़े सितारे एक साथ नजर आए। इस तस्वीर में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार शामिल थे। इस रीयूनियन के दौरान चिरंजीवी ने भावुक शब्दों में अपनी दोस्ती और उन सुनहरे पलों को याद किया, जो इन सितारों ने एक साथ बिताए थे। उन्होंने लिखा, "जब भी मैं अपने 80 के दशक के प्यारे दोस्तों से मिलता हूं, ऐसा लगता है पुरानी यादों की गलियों में सैर कर रहा हूं... हंसी, अपनापन और हमारी गहरी दोस्ती हर बार ताजा हो जाती है।"
तस्वीर में कौन-कौन थे शामिल?
चिरंजीवी के साथ इस यादगार तस्वीर में कई बड़े नाम थे, जिनमें वेंकटेश दग्गुबाती, जैकी श्रॉफ, प्रभु, नरेश, रहमान, जयराम, पार्वती, सुरेश, सरथकुमार, राम्या कृष्णन, रेवती, खुशबू, मीना सागर, राधा, जयसुधा, सुहासिनी, नादिया मोइदु और लिसी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे। ये कलाकार विभिन्न भाषाओं के फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं जैसे तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़।
चिरंजीवी वर्क फ्रंट
चिरंजीवी ने हाल ही में मेहर रमेश की 2023 की फिल्म 'भोला शंकर' में अभिनय किया था, जो कि तमिल फिल्म 'वेदालम' की रीमेक थी। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत मुख्य भूमिकाओं में थे। वर्तमान में वे एनएल रविपुडी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-एक्शन ड्रामा 'मन शंकरा वर प्रसाद गारू' पर काम कर रहे हैं, जिसमें नयनतारा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म संक्रांति 2026 के आसपास रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, चिरंजीवी के पास ‘विश्वम्भरा’, ‘चिरुओडेला’ और ‘चिरक्सबॉबी 2’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स भी हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस रीयूनियन फोटो को लेकर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और कई यूजर्स ने इस यादगार मुलाकात पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। 80 के दशक के इन सितारों को एक साथ देखकर उनकी पुरानी फिल्मों की यादें ताजा हो गईं और उनकी दोस्ती की मिसाल भी बनी।