रेड बिकिनी मे टोन्ड फिगर दिखाती पत्नी के लिए फोटोग्राफर बने पुलकित सम्राट, रेत से खेलती कृति की खींची तस्वीरें

Wednesday, Mar 19, 2025-01:17 PM (IST)

मुबंई: बॉलीवुड के प्यारे जोड़े कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2025 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस दिन को मनाने के लिए कपल काम से ब्रेक लेकर  बीच वेकेशन पर गया। वहीं अब एक्ट्रेस ने बीच से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जो अब काफी चर्चा में बनी हुई हैं।

PunjabKesari

कृति खरबंदा ने अपनी ये बीच लुक की तस्वीरें शेयर की जिसे उनके पति पुलकित सम्राट ने क्लिक किया है। इन तस्वीरों में कृति खरबंदा रेड बिकिनी में बीच किनारे टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। हर तस्वीर में उनका अलग लुक देखने को मिला।  तस्वीरों में बीच पर रेत से खेलती हुई भी दिखाई दी।  

PunjabKesari

उनकी ये कातिल अदाएं फैंस के दिलों को लूट रही हैं।एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सोमवार का मंत्र: सूरज को भिगोएँ, रेत को अपनी उंगलियों से फिसलने दें, और हमेशा-हमेशा-किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करें जो आपके बेस्ट जानता हो।'

PunjabKesari

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस होली पर पूल पार्टी करती हुई दिखाई दी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहने हुए नजर आई।कृति ने चेहरे पर गुलाल लगाकर पूल में लेटकर कई सारे पोज भी दिए थे।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट पर कृति और पुलकित दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। कृति को क्राइम ड्रामा सीरीज "राणा नायडू सीजन 2" में देखा जाएगा वह सनी सिंह के साथ नियो-नोयर कॉमिक ट्रेजेडी "रिस्की रोमियो" में भी अभिनय करेंगी।  वहीं दूसरी तरफ पुलकित 'ग्लोरी' नाम की वेब-सीरीज में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ दिव्येंदु और सुविन्दर विक्की भी शामिल होंगे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News