रेड साड़ी में गजब दिखीं कृति सेनन, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखाईं दिलकश अदाएं

Tuesday, Oct 22, 2019-10:52 AM (IST)

मुंबई: इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों सोशल साइट पर छाईं हुईं हैं। कृति का ट्रेडिशनल लुक इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari,kriti sanon image, kriti sanon photo,kriti sanon picture,

इसी बीच कृति का एक लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे कृति के लुक की बात करें तो इस दौरान वह रेड कलर की साड़ी में बेहद हाॅट दिख रही हैं।

PunjabKesari,kriti sanon image, kriti sanon photo,kriti sanon picture,

डिजाइन अनीता डोंगरे की साड़ी में कृति गजब लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों का बन बनाया है।

PunjabKesari,kriti sanon image, kriti sanon photo,kriti sanon picture,

मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक, माथे पर बिंदी और इयररिंग्स कृति के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। कृति बेहद ही कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। कृति की ये तस्वीरें देख आपकी सांसे थम जाएंगी। कृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,kriti sanon image, kriti sanon photo,kriti sanon picture,

फिल्म 'हाउसफुल 4' की बात करें तो इसमें कृति के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बाॅबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा समेत कई स्टार्स हैं। यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा कृति अर्जुन कपूर के साथ 'पानीपत' और फिल्म 'मिमी' में नजर आएंगी। फिल्म मिमी में वह एक सरोगेट मदर का किरदार निभाएंगी। 

PunjabKesari,kriti sanon image, kriti sanon photo,kriti sanon picture,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News