चेहरे पर ब्लैक मास्क और बेबी पिंक साड़ी..एयरपोर्ट पर कृति सेनन ने दिए फैशन गोल्स, स्टाइलिश लुक से बनाया सबको दीवाना
Wednesday, Nov 12, 2025-04:56 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो, इवेंट हो या एयरपोर्ट- कृति हर जगह अपने लुक्स से अलग छाप छोड़ती हैं। वहीं, हाल ही में जब एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो कृति सेनन दौरान बेबी पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।

साड़ी के साथ उन्होंने चेहरे पर ब्लैक कलर का फेस मास्क लगाया, जिसने उनके पूरे लुक में एक अलग कॉन्ट्रास्ट जोड़ा। अपने इस लुक को कृति ने सटल मेकअप, लाइट पिंक लिपस्टिक और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया।

यानी ओवरऑल लुक में एक्ट्रेस अपने लुक से फैंस को दीवाना बनाती दिखीं। जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए मास्क हटाया और कैमरे के लिए पोज दिए।

वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही धनुष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म “तेरे इश्क में” में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि यह एक इमोशनल और रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

