बैकलेस ड्रैस में दिखा कृतिका का बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें
Wednesday, Jan 25, 2017-01:58 PM (IST)

मुंबई: निखिल सिन्हा के टीवी शो 'चंद्रकांता' की शूटिंग शुरु हो गई है। हाल ही में शो में चंद्रकांता का रोल प्ले कर रहीं कृतिका कामरा अपने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ फोटोज पोस्ट किए हैं। इस फोटोज में कृतिका फुली ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि सस्पेंस के तौर पर फोटोज में अभी कृतिका चेहरा नहीं दिखाया गया है।
आपको बता दें कि कृतिका बेक फोटोज में भी काफी किलर लग रही हैं। कृतिका के लिए शो की कॉस्ट्यूम निरूशा निखत ने डिजाइन की हैं। जिन्होंने अपने इंस्टा पर कृतिका की फोटो शेयर की है। इस फोटो में कृतिका व्हाइट गोल्डन ड्रैस में हैं।