''मेरे पापा को मार देंगे'' केआरके के बेटे ने अभिषेक बच्चन से लगाई मदद की गुहार,बोले-''हम नहीं चाहते कि वो भी सुशांत की तरह मर जाएं''

Friday, Sep 09, 2022-12:48 PM (IST)

मुंबई: फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। उनके खिलाफ दो मामले दर्ज है।एक तो साल 2019 में महिला के साथ छेड़छाड़ का तो दूसरा विवादस्पद ट्वीट्स का। जहां छेड़छाड़ मामले में उन्हें जमानत मिल गई हैं। वहीं विवादस्पद ट्वीट्स मामले के चलते वह अभी भी जेल में हैं। इस बीच केआरके के बेटे ने पिता को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई में उनके पिता को जान से मार सकते हैं।

PunjabKesari

KRK के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उनके बेटे फैसल कमाल ने देवेंद्र फडणवीस, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख से मदद की गुहार भी लगाई है।  फैजल ने ट्वीट कर लिखा-'मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं। कुछ लोग मुंबई में उनके पिता को जान से मारने के लिए टॉर्चर कर रहे हैं। मैं सिर्फ 23 साल का हूं और लंदन में रहता हूं। मुझे नहीं पता मैं कैसे पापा की मदद करूं। मैं गुजारिश करता हूं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस से की प्लीज मेरे पिता की जिंदगी बचा लीजिए।'

PunjabKesari

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा-'मैं और मेरी बहन भी उनके बिना मर जाएंगे क्योंकि उनकी जिंदगी हमारे लिए बहुत मायने रखती है। मैं देश की जनता से भी रिक्वेस्ट करता हूं कि वह मेरे पिता की सलामती के लिए सपोर्ट करें। हमें नहीं चाहते कि वह भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएं।'

PunjabKesari

बता दें 30 अगस्त 2022 को केआरके को मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।उनके खिलाफ ये मामला 2020 में युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने दर्ज करवाया गया था। इसके अलावा कमाल राशिद खान पर ऋषि कपूर, इरफान खान से लेकर कई स्टार्स के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट्स करने का भी आरोप है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News